पलामू। चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी शराब के नशे में था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर, घटना के बाद मृतका के बेटे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

शराब पीने के लिए मांग रहा था पैसे
आरोपी 45 वर्षीय शिवनारायण विश्वकर्मा नशे का आदि है। सुबह वो नशे में था और फिर से शराब पीने के लिए 42 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी से रुपए की मांग कर रहा था। पत्नी के रुपए देने से इनकार करने पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई और फिर शिवनारायण ने घर में रखे कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के घर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि अत्यधिक शराब पीने के चलते उसके पिता की मानसिक स्थिति भी बिगड़ी हुई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version