बिरनी। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक वाहन चालक की नृशंसता का मामला प्रकाश में आया। चालक के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। चालक ने परकोडीह में देर रात अपनी स्कॉर्पियो से चार लोगों को फेंक दिया। इसमें बबिता देवी (25) और उसके आठ साल के भतीजे प्रिंस की मौत हो गयी। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बच्चे ने पीएमसीएच धनबाद में इलाज के क्रम में दम तोड़ा। दोनों धनवार थाना क्षेत्र के ओरखार के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार धनवार के ओरखार निवासी पावरित दास अपने परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों के साथ बुधवार की रात धनवार के राजघाट छठ पूजा मेला देखने गये थे। इसी क्रम में सफेद रंग की एक नयी स्कॉर्पियो ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में वह जख्मी हो गये। स्कॉर्पियो चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। तनातनी के बाद चालक और स्कॉर्पियो सवार चार-पांच लोगों ने जख्मी का इलाज बिरनी के वेदांता अस्पताल में करा देने की बात कही। इसके बाद जख्मी पावरित व उनके परिवार के अन्य लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बिरनी चले गये।

बिरनी में गाड़ी रोककर स्कॉर्पियो के चालक और उसके साथियों ने पहले जख्मी को उतारा। उसके तुरंत बाद चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। थोड़ी दूर जाते ही एक-एक कर दास परिवार की दोनों महिलाओं और दोनों बच्चों को चलती गाड़ी से फेंकना शुरू कर दिया। गाड़ी से गिरते ही एक महिला की मौत हो गयी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तुरंत बिरनी पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को उठा कर बिरनी अस्पताल पहुंचाया। वहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जख्मी पूजा देवी एवं रानी कुमारी का बिरनी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version