MUMBAI : आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तिथि 15 नवंबर को सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी। कुछ नामी चेहरों पर फ्रैंचाइजियों ने भरोसा कायम नहीं रखते हुए उन्हें रिलीज कर दिया। इनमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। पिछले सीजन सबसे महंगा बिकने वावले जयदेव उनादकट को भी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया।
किस टीम ने किसे-किसे किया बाहर और किसकी हुई एंट्री…
मुंबई इंडियंस
हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में प्रखु खिलाड़ियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। रोहित के अलावा पंड्या ब्रदर्स, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड एक बार फिर इसी फ्रैंचाइजी की जर्सी में दिखेंगे।
रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर
विराट की कप्तानी वाली टीम से क्विंटन डि कॉक और मैकलम बाहर होने वाले खिलाड़ियों में बड़े नाम हैं। मार्कस स्टॉयनिस को टीम में शामिल किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स
फ्रैंचाइजी ने बॉल टैंपरिंग में फंसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर भरोसा जताया है, जबकि जयदेव उनादकट को बाहर होना पड़ा है।
किंग्स इलेवन पंजात
इस फ्रैंचाइजी ने युवराज सिंह, अक्षर पटेल और ऑरोन फिंच समेत कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि मंदीप सिंह की वापसी हुई है। गेल, मिलर, करुण जैसे प्रमुख खिलाड़ी अब भी टीम में हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
फ्रैंचाइजी से बाहर होने वालों में मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन प्रमुख नाम हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद
फ्रैंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को रिटने किया है, जबकि शिखर धवन, कार्लोस ब्राथवेट और एलेक्स हेल्स बाहर जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की वजह से एक साल का बैन लगा था।
दिल्ली डेयरडेविल्स
फ्रैंचाइजी से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का पत्ता कटा है, जबकि शिखर धवन की वापसी की है। इस टीम से बाहर होने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी ऑक्शन की लिस्ट में नजर आएंगे।
चेन्नै सुपर किंग्स
इस आईपीएल सीजन में सबसे कम बदलाव इसी टीम में देखेगा। अधिकतर खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने रिटेन किया है।