गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया। थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि भलपहरी गांव के पास की है. युवक का नाम मुकेश यादव है और वह भाषपुर का रहने वाला है. सोमवार की देर शाम दो बाइक सवार अपराधियों ने युवक के साथ लूटपाट की।
इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली मुकेश की गर्दन पर लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से मुकेश को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश को रांची रेफर कर दिया गया है।