गुड़गांव : सेक्टर-15 पार्ट 2 में पाइपलाइन से गैस रिसकर सीवरलाइन में जा पहुंची, जिससे बाथरूम में हुए धमाके से एक कारोबारी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में आईसीयू में रखा गया है। उनकी पत्नी ने बताया कि अचानक ब्लास्ट से उन्हें कुछ समझ नहीं आया। कुकिंग गैस सीवर के सहारे बाथरूम में आ सकती है, ऐसा कभी सुना भी नहीं था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गैस सप्लाई करने वाली एजेंसी हरियाणा सिटी गैस लिमिटेड (एचसीजी) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मोहित खंडेलवाल अपनी पत्नी अंशिता व दो बच्चों के साथ ढाई साल से सेक्टर-15 पार्ट टू के प्लॉट नंबर 1091 में रहते हैं। अंशिता ने बताया कि मोहित नीमराना एक फैक्टरी चलाते हैं। प्लॉट पर नीचे पार्किंग है और पहली मंजिल पर वह रहते हैं। 19 नवंबर की रात वह पत्नी व दोनों बेटों 7 साल के अगस्त्य और साढ़े 3 साल के एदस के साथ घर में थे। करीब पौने 1 बजे मोहित बाथरूम गए। वहां एग्जॉस्ट ऑन करते ही चिंगारी उठी और धमाका हुआ। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। शरीर के आगे का हिस्सा काफी जल गया है। धमाका हुआ तो पत्नी नींद से उठीं। बाथरूम के बाहर आग का बड़ा गोला दिखा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version