- सांसद- विधायक के संयुक्त प्रयास से हुआ इलाज, भेजा गया रांची
हजारीबाग। मुफ्फशील थाना क्षेत्र के चंदवार में हजारीबाग की और से तेज रफ़्तार से आ रही एक चार पहिया वाहन वीक्टा अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी। जिससे सड़क दुर्घटना हो गया और गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने पहल की और तुरंत घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। इसी क्रम में स्थानीय सांसद प्रतिनिधि रंधीर पांडेय और स्थानीय वार्ड सदस्य विनोद राम ने इसकी सुचना तत्काल सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार को दी।
जिसके बाद सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर सांसद प्रतिनिधि रंधीर पांडेय और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सदर अस्पताल पंहुचे और घायलों का मरहम- पट्टी करवाया। फीर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इमरजेंसी आॅन कॉल सर्जन डॉ० अभिषेक कुमार को बुलवाया। वे तुरंत पंहुचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ० नीरज कुमार के साथ मिलकर सभी घायलों का चिकित्सीय इलाज शुरू किया। चिकित्सक द्वारा इनमे से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। इनमे से दो लोगों के सर पर गंभीर चोटें लगी और दो लोगों के पैर में कंपाउंड फ्रैक्चर है। स्थानीय सांसद- विधायक प्रतिनिधियों के सक्रियता से तत्काल दो 108 एम्बुलेंस से और एक सदर अस्पताल के एम्बुलेंस से चारों घायलों को रिम्स भेजा गयो सभी घायल सदर प्रखंड के मरहेता गाँव के निवासी है। घायल लोगों में राजकुमार राम, जय राम, बबलू राम, राजू राम, करण राम, सुधीर राम और रोहन राम शामिल हैं।