नयी दिल्ली। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में कटौती जारी रही। दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 76.91 रुपए और डीजल की कीमत 71.74 रुपए प्रति लीटर हो गयी। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 82.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पिछले महीने 17-18 अक्‍टूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे हैं। अब तक दिल्ली में पेट्रोल का भाव में 5.73 रुपए और डीजल के भाव में 3.76 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है। कच्चे तेल के दाम में पिछले 20 दिन कमी हो रही है। इसका फायदा तेल कंपनियों को मिल रहा है।

पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.91 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 82.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 78.85 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 75.77 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल में 75.62 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 79.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 76.91 रुपए 71.74 रुपए
मुंबई 82.43 रुपए 75.16 रुपए
कोलकाता 78.85 रुपए 73.60 रुपए
हरियाणा 75.77 रुपए 70.69 रुपए
हिमाचल प्रदेश 75.62 रुपए 69.51 रुपए
चेन्नई 79.87 रुपए 75.82 रुपए

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 82.28 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 82.69 रुपए, लुधियाना में 82.55 रुपए और पटियाला में 82.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 82.28
अमृतसर 82.69
लुधियाना 82.55
पटियाला 82.48

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version