रांची। गुरुवार को करम टोली चौक के पास लीकेज के कारण लालपुर और मोरहाबादी एरिया में वाटर सप्लाई नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में सामान्य जलापूर्ति हुई। लीकेज को दुरूस्त कर लिया गया है। शनिवार से शहर सामान्य जलापूर्ति होगी। मालूम हो कि बीते दिवस करम टोली चौक के पास बूटी से आने वाले राइजिंग लाइन में पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके कारण करम टोली के समीप लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया था। शुक्रवार को दिन भर इंजीनियर को पाइप लाइन ठीक करने में लग गया।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ब्लॉक से पाटलिपुत्र आज रात एक बजे रवाना होगी
पूर्व-मध्य रेलवे में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में काम की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से 17 नवंबर को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर दिया गया है। शनिवार को रात 1 बजे ट्रेन रवाना होगी। जबकि, इस ट्रेन का खुलने का निर्धारित समय रात 10:10 बजे है।

आज अशाेक नगर एवं पहाड़ी मंदिर इलाके में घंटों नहीं रहेगी बिजली
शनिवार को आरपीडीआरपी और अन्य मेंटेनेंस होने से कई फीडर बंद रहेंगे। 11 केवी अशोक नगर फीडर सुबह 11 से 2.30 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण अशोक नगर कॉलाेनी, अशोक नगर एक्सटेंशन, कुंज विहार व आसपास के क्षेत्रों में 3.30 घंटा बिजली नहीं रहेगी। 33 केवी हटिया-राजभवन और 33 केवी हटिया-रातू लाइन सुबह 11 से शाम के 4 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण पहाड़ी एरिया, रातू रोड, सर्किट हाउस, गांधी नगर, रातू व आसपास के क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली नहीं रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version