श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज तड़के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑप्रेशन चलाया था। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी ट्विटर पर देते हुए बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन, एसओजी जैनपोरा और एक राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकियों की तलाश में सघन जांच अभियान चलाया था। खुद को घिरता देक आतंकियों ने जवानों को फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल के बाएं पैर पर लगी। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो आतंकी जिनकी पहचान अलबदर नवाज और आदिल के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।