श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। सुरक्षाबलों को तिक्केन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों ने सर्च ऑप्रेशन चलाया।
सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों की पहचान लियाकत अहमद और वाजिद के रूप में हुई है। दोनों आतंकी पुलवामा के आसपास के ही रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान इलाके में इटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।