कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने बुधवार को एक चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक उसने अभी इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है और चार अभी भी उसकी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की मानें तो यह बहुत ही खतरनाक गिरोह है और दीपावली के त्यौहारी मौसम में बहुत सारी जगहों पर चोरी का प्लान बना रहा था। जब पुलिस को इस गैंग की एक जगह मौजूदगी की सूचना किसी मुखबिर से मिली तो उसने वहां छापा मारा और तीन को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों की निशानदेही पर चोर गिरोह के सुनील सोनी के घर पर छापेमारी की गयी तो वहां से चोरी के काफी बर्तन, राइफल, माऊजर पिस्टल कारतूस आदि बरामद हुए।
कोडरमा पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने कोडरमा थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस चोर गिरोह से चोरी के समान में तांबा-पीतल के बर्तन के साथ-साथ 50 ग्राम चांदी भी बरामद हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इस गिरोह ने कब-कब और कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को अभी काफी कुछ माल इनके भागे हुए साथियों से बरामद होने की उम्मीद है। वहीं इस चोर गिरोह के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है जो इससे पहले लगातार चोरी की वारदातें होने से परेशान थे।