कोडरमा। दिल में छेद वाले बच्चों के लिए रोटरी कोडरमा की संवेदनशील पहल हुई है। मानवता की सेवा का प्रोजेक्ट के तहत रोटरी क्लब से 31 बच्चों के स्क्रीनिंग शहर के दो प्रतिष्ठित नरेश पंडित एवं अजय सेठ के द्वारा किया गया। जिसकी अंतिम स्क्रीनिंग अमृता इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज कोच्चि केरला से आये डक्टरों की टीम के द्वारा किया गया। इसमें 10 बच्चों का चयन अंतिम रूप से नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए किया गया।

शुक्रवार को रोटरी कोडरमा से सात बच्चों को नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए कोच्चि रवाना किया गया। इस परियोजना के परियोजना निर्देशक रो अशोक कुमार ने इस परियोजना की सफल होने में अहम भूमिका निभाई। क्लब के सचिव अमित कुमार ने कहा कि क्लब निरंतर इस तरह की परियोजना से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी। अध्यक्ष संगीता शर्मा ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के विशेष कार्यक्रम से ही हमारा उद्देश्य पूरा होगा और हम कोशिश करेंगे कि इस परियोजना का लाभ हमारे जिले के बच्चों को मिलता रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version