नई दिल्ली : इस बार एयर पलूशन को लेकर सतर्कता का असर शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा में देखने को मिला। शुक्रवार पूरे दिन दिल्ली की हवा एक दिन पहले की तुलना में कुछ बेहतर हुई। शुक्रवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 370 रहा। हालांकि 9 बजे रात को यह फिर खतरनाक स्तर (401.9) को पार कर गया। वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिनों तक आबोहवा कुछ ठीक हो सकती है लेकिन 5 नवंबर से लेकर दिवाली तक इसके और बिगड़ने के आसार हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार से पलूशन की समस्या और गंभीर हो सकती है। सफर के मुताबिक दिल्ली में अगले तीन दिनों तक AQI वेरी पुअर दिखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली की आबोहवा में कुछ सुधार हुआ है।
Previous Articleकोडरमाः रोटरी ने दिल में छेद वाले बच्चों को कोच्चि किया रवाना
Next Article गुमलाः तेज रफ्तार राइडिंग ने ली दो युवकों की जान