रांची। रांची कॉलेज को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) का दर्जा मिलने के बाद छात्र संघ चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा। छह दिसंबर को यूनिवर्सिटी के ओपन स्टेडियम में शपथ ग्रहण: चुनाव के लिए अधिसूचना 20 नवंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशियों का नोमिनेशन होगा। चार दिसंबर को प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा। पांच दिसंबर को मतगणना की जाएगी। वहीं, छह दिसंबर को यूनिवर्सिटी के ओपन स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
पांच स्टूडेंट्स प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा: छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। डीएसपीएमयू राज्य का पहला यूनिवर्सिटी होगा, जिसमें प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की घोषणा की गई है। चुनाव के माध्यम से पांच स्टूडेंट्स प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। चुनाव के लिए यूनिवर्सिटी के बर्सर डॉ. मो. अयूब को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। इधर, रांची यूनिवर्सिटी ने छात्र संघ चुनाव के लिए 19 नवंबर तक पीजी विभागों और कॉलेजों को वोटर लिस्ट जमा करने के लिए कहा है।