धनबाद/पेटरवार। सड़क हादसे में शनिवार को धनबाद के वासेपुर निवासी नवरेज आलम की पत्नी जीनत कौशर और ड्राइवर मंजर हुसैन की दर्दनाक मौत हो गयी। जबिक आलम, उनके तीन पुत्र और एक बेटी की स्थिति चिंताजनक है। रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। कपड़ा व्यवसायी आलम शनिवार सुबह स्विफ्ट डिजायर कार से सपरिवार धनबाद से रांची जा रहे थे। पेटरवार थाना के रजरप्पा मोड़ के पास कार की त्रिगुणा बस से सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। मौके पर ही आलम की पत्नी की मृत्यु हो गयी।
जबकि चालक मंजर आलम की मृत्यु रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पेटरवार सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 40 वर्षीय नवरेज आलम, उनके पुत्र नोरयल आलम, अनस आलम, अरहम आलम और पुत्री अल्जिया तथा चालक मंजर हुसैन को रिम्स भेजा गया। रास्ते में चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद वासेपुर स्थित आलम के आवास पर मातम पसरा हुआ है। आलम का कपड़ा का होलसेल व्यापार है। उनकी धनबाद के पुराना बाजार में दुकान है।