जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र में पिपला भागाबांध मोड़ के पास दोस्तों ने कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी मो. इम्तियाज खान उर्फ गब्बर और उसके साथी पर सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। मानगो आजादनगर रोड नंबर-13 के रहनेवाले इम्तियाज के सिर में तीन और एमजीएम थाना के पोखारी निवासी उनके साथी चंद्रशेखर गौड़ के पेट में एक गोली लगी है। दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया।
इम्तियाज की हालत चिंताजनक, टीएमएच रेफर
इम्तियाज को टीएमएच रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई गयी है। हमलावरों का नाम छोटा बाबा उर्फ राजकुमार और दीवाना बताया गया है। चारों साथी हैं और पुराने केस को मैनेज करने एक साथ स्विफ्ट कार (जेएच 05 बीपी-8006) से गए थे। कार चंद्रशेखर चला रहा था। इम्तियाज बगल में और छोटा बाबा व दीवाना पीछे बैठे थे। घटना दोपहर 1.15 बजे की है। गोली की आवाज सुनकर आए लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया।
हत्या का केस मैनेज के लिए 10 लाख में हुआ था समझौता
पुलिस के अनुसार, 10 सितंबर 2017 को बड़ाबांकी निवासी अमित महतो की हत्या हुई थी। वह बड़ाबांकी के छोटा बाबा और दीवाना का दाेस्त था। सोमवार को कोर्ट में मामले की गवाही थी। हत्या में चित्रसेन गौड़ और सुबोध कुमार का आरोपी हैं। दोनों जेल में हैं। चित्रसेन चंद्रशेखर का भाई है। इस केस को मैनेज करने के लिए इम्तियाज ने छोटा बाबा से बात की थी। गवाही से पहले 15 लाख मांगे गए थे। बाद में 10 लाख में समझौता हुआ। सोमवार की सुबह 10 लाख देने थे। सुबह 9.30 बजे इम्तियाज व चंद्रशेखर बड़ाबांकी गए। वहां छोटा बाबा व दीवाना कार पर बैठे। लौटने मेें चारों पिपला में गवाहों काे लेने के लिए रुके। यहीं छोटा बाबा ने इम्तियाज पर गोली चला दी। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन खेत में गिर गया। वहां भी गोली मारी गई।
चंद्रशेखर को गोली मार ईंट भट्ठे में छिपा दीवाना
इधर, चंद्रशेखर को दीवाना ने गोली मार दी। लेकिन वह पास के ईंट भट्ठे में छिप गया। छोटा बाबा व दीवाना कार में रखे 10 लाख लेकर भाग गए। चंद्रशेखर ने फोन से दोस्त निताई को जानकारी दी। वह आया और इम्तियाज काे पहले एमजीएम अस्पताल, फिर टीएमएच पहुंचाया। चंद्रशेखर को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। इम्तियाज की पत्नी जरीना खान ने बताया कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे पति के फोन पर कॉल आया-छोटा बाबा धोखा दे रहा है। अलर्ट हो जाइए… लेकिन इम्तियाज ने यकीन नहीं किया और घर से 80 हजार रुपए लेकर निकल गया।
रंगदारी नहीं देने पर कपड़ा काराेबारी को मारी गोली
सोनारी में नर्स क्वार्टर के पास सोमवार की शाम 6 बजे बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी राकेश दुबे को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली कनपट्टी में लगी और जबड़े में फंस गई है। राकेश को टीएमएच भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर है। राकेश की सोनारी में कपड़े की दुकान है। घायल के परिजनों के अनुसार, सोनारी नेहरू मैदान के पास रहने वाले गंगेश सिंह, अमन (सोनारी संगम बिहार), बाबू लोदी (सोनारी परदेशी पाड़ा) और उसके साथी दो बाइक से आए और राकेश पर हमला कर दिया। गंगेश सिंह शातिर अपराधी है। वह राकेश से रंगदारी मांग रहा था। नहीं देने पर गोली मार दी। 2014 में भी गंगेश ने राकेश पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों के दो परिचितों को हिरासत में लिया है।