रांची। झारखंड स्थापना दिवस पर स्थायी न किये जाने पर पारा शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन करने और स्कूलों में तालाबंदी करने की धमकी दी है। इसे देखते हुए पुलिस ने पारा शिक्षकों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को अलग-अलग जगहों से 28 पारा शिक्षकों को हिरासत में लिया गया।
गढ़वा में भी सात पारा शिक्षक हिरासत में
कोडरमा एसपी एम तमील वाणन ने बताया कि डोमचांच व सतगांवा से पांच-पांच, जयनगर व मरकच्चो से एक-एक, कोडरमा से दो और चंदवारा व तिलैया से तीन-तीन पारा शिक्षकों को 24 घंटे के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं, सिमडेगा में कोलेबिरा पुलिस ने पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एहतेशामुल हक को शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से हिरासत में लिया गया है। गढ़वा में भी सात पारा शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन्हें पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। ये लोग रांची-चाेपन इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची रवाना होने वाले थे। पुलिस ने रामगढ़ में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष भागवत तिवारी के गोला स्थित आवास और हजारीबाग में संघ के जिला अध्यक्ष चंदन मेहता के घर पर भी दबिश दी, पर वे नहीं मिले।
50 दिनों से धरना दे रहे 100 रसोइया गिरफ्तार
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा सहित अन्य मांगों को लेकर 50 दिनों से राजभवन के पास धरना दे रहे करीब 100 रसोइया-संयोजिका को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें खेल-गांव में रखा गया है। पुलिस ने पहले इन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वे धरने पर अड़े रहे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अध्यक्ष अजीत प्रजापति गुमला में हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आज सभी स्कूलों में होगी पारा शिक्षकों की जांच
अनुश्रवण समिति गुरुवार को राज्य के सभी प्राइमरी और मिडल स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस बाबत सभी जिलों को यह निर्देश भेजा है। इसमें कहा है कि अनुपस्थित पारा शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को भेजें। अनुपस्थित पारा शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।