सिंगापुर : मिताली राज टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गईं हैं। मिताली ने वेस्टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 56 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। उनके अब 84 टी-20 में 2232 रन हो गए हैं। रोहित के 87 टी-20 में 2207 रन हैं। मिताली के रन बनाने का औसत भी रोहित से ज्यादा है। उन्होंने 37.20 की औसत से बनाए हैं। वहीं, रोहित का रन बनाने का औसत 33.43 रन है। विराट कोहली ने 62 मैच में 48.88 की औसत से 2102 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट नाबाद 90 रन है।