कैरो (लोहरदगा)। प्रखंड के गजनी पंचायत स्थित उल्टी ग्राम में चल रहे पांच दिवसीय आदिवासी सरना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंदु क्लब बेयासी एवं गोपालगंज टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेयासी ने गोपालगंज को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव के पहुंचने पर आयोजन समिति की ओर से स्थानीय महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।

फाइनल मुकाबले के पश्चचात विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया और खेल के समापन पर खिलाड़ियों एवं उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी है। व्यक्ति के विकास में पूरे जीवनकाल तक शारीरिक मजबूती का सबसे अहम योगदान रहा है और खेल के माध्यम से सभी इस दिशा में खुद को तैयार कर सकते हैं। साथ ही आज के दौर में खेल जीवन के लिए खिलाड़ी नए करियर के रूप में भी अपना-अपना भाग्य आजमा सकते हैं।

आज जो खिलाड़ी परिश्रम व धैर्य से फुटबॉल जैसे खेलों में खुद को निरन्तर झोंकने का काम कर रहे हैं उनका सफल भविष्य इंतजार कर रहा है। हारने वाले खिलाड़ियों के लिए भी रास्ते बंद नहीं हुए हैं। नये उमंग के साथ असफलता को स्वीकार करके खिलाड़ी आगे बढ़े। जितने मौके मिले उसे सभी भरपुर भुनाएं और आगे बढ़ने पर फोकस करें।

ये हुए शामिलः इस मौके पर कैलाश महतो, करमचंद भगत, एतवा पहान, चंद्रदेव उरांव, दिलीप उरांव, अनिल उरांव, संदीप उरांव, पारसनाथ उरांव, लच्छू उरांव, मोहन भगत, प्रकाश उरांव, डहरु उरांव, सुकरा उरांव, ब्रजु उरांव, शनि उरांव, भिखुआ उरांव, के साथ आयोजन समिति के अन्य सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version