रांची। लापुंग में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने पर केबुल बिछा रही जियो कंपनी की दो जेसीबी फूंक डाली। साथ ही मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी। घटना ककरिया गांव से एक किलोमीटर दूर कर्रा सड़क पर चापाटोली गांव के समीप की है। इधर, घटना के बाद पीएलएफआई के एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

फोन कर ली जिम्मेदारी
फोन कर भास्कर को बताया कि उनके लोगों ने ही दोनों जेसीबी को जलाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बेड़ो डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस वारदात को लेकर अब तक कंपनी के पदाधिकारियों की ओर से एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

बोरे में मोबिल एवं पेट्रोल डाल कर साथ लाये थे अपराधी
अपराधी जेसीबी जलाने की तैयारी कर ही मौके पर पहुंचे थे। उनके पास मोबिल व पेट्रोल था। जब जेसीबी चला रहे कर्मचारियों ने कंपनी का नाम नहीं बताया तो वे तुरंत एक्शन में आ गए। मोबिल लगा बोरा और पेट्रोल जेसीबी पर डाला और माचिस जलाकर आग लगा दी। इसके बाद धमकाते हुए सभी फरार हो गए।

कंपनी के बारे में नहीं बताने पर भड़के, फिर हट जाने को कहा
डीएसपी के अनुसार, केबुल बिछाने का काम कर रहे कर्मचारियों एवं मजदूरों ने पूछताछ में बताया कि करीब पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने आते ही उन्हें काम रोकने को कहा। सबके हाथों में देसी कट्टा था। उनलोगों ने पूछा कि केबुल बिछाने का काम किसका चल रहा है। कुछ नहीं बता पाने पर वे लोग भड़क उठे और कहा कि बिना अनुमति लिये कैसे काम किया जा रहा है। इसके बाद अपराधियों ने काम बंद कर वहां से हटने को कहा। सभी अपराधी हथियार से लैस थे, इसलिए कंपनी के स्टाफ और मजदूर चुपचाप वहां से हट गए। इसके बाद अपराधियों ने वहां खड़ी जेसीबी में आग लगा दी। चूंकि सभी के पास हथियार थे, इसलिए किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। जेसीबी ड्राइवर भी चुपचाप नीचे उतरकर एक तरफ जाकर खड़े हो गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version