रांची। सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने सीसीएलकर्मियों से कहा है कि वे अपनी मेहनत से अभिशाप को भी वरदान में बदल सकते हैं। सकारात्मक सोच के साथ काम करें। कहा कि कंपनी के पास बहुत संसाधन हैं। सिंह गुरुवार को सीआइएल और सीसीएल के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे। इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, सीसीएल निदेशकों एवं वरीय अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक, दरभंगा हाउस में कोयला श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही रंगीन गुब्बारे आकाश में उड़ाये।
सीसीएल सीएमडी सिंह ने कोयले से मेथनॉल उत्पादन की भी चर्चा की। उन्होंने सीसीएल की कल्याणकारी योजनाओं यथा खेल अकादमी के उपलब्धियों, सीसीएल के लाल एवं लाडली योजना, बीटीटीआइ, भुरकुंडा द्वारा शत प्रतिशत रोजगार संबंधित प्रशिक्षण देने आदि पर विस्तार से चर्चा की ।
निदेशक (वित्त) डीके घोष ने कहा कि इस वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी को आगामी पांच माह में कड़ी मेहनत करनी होगी।
निदेशक (कार्मिक ) आरएस महापात्र ने कहा कि आज देश में ऊर्जा की मांग बढ़ने से कोयले की भी मांग बढ़ रही है। निदेशक (योजना /परियोजना) वीके श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2018 -19 में सीसीएल को 76.35 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करना है। इस अवसर पर गांधीनगर अस्पताल, कांके रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 22 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं, प्रमिला सिंह, रिम्मी घोष, सुनीता महापात्र, अर्चना श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव एवं अर्पिता महिला क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने चेशायार होम में फल, मिठाइयों, दूध, चॉक्लेट आदि का वितरण किया।
436 कर्मियों को सामूहिक पदोन्नति
सीसीएल में 436 कर्मियों को सीसीएल प्रबंधन द्वारा सामूहिक पदोन्नति दी गयी। सीएमडी सीसीएल गोपाल सिंह और अन्य निदेशकों द्वारा पदोन्नति के आदेश पत्र दिये गये। सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के 62 कर्मियों को सामूहिक पदोन्नति दी गयी।