रांची। ओरमांझी थाना के गुंजा गांव स्थित जीरामनी बीएड कॉलेज के बगल में बने झील में सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी। वहीं डूबे हुए युवकों को निकालने के लिए पुलिस को एनडीआरएफ की टीम की मदद लेनी पड़ी। एनडीआरएफ की टीम ने युवकों के शव को बरामद कर लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार रातू रोड के रहने वाले राहुल कुमार, आर्यन कुमार एवं कोकर निवासी प्रत्यूष देव रविवार की सुबह में ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा गांव स्थित झील में पिकनिक मनाने गये थे। जहां तीनों दोस्त मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी लेने के दौरान प्रत्युष एवं राहुल खाई में गिर गये और गहरे पानी में चले गये। वहीं उनका साथी आर्यन सुरक्षित है।
रांचीः सेल्फी लेने के दौरान झील में गिरने से दो युवक की मौत
Previous Articleपुलिस ने 17 ओवरलोडेड बालू ट्रक को किया जब्त
Next Article रामगढ़ के बड़कीपोना में भारी बवाल, पसरा तनाव
Related Posts
Add A Comment