रांची। बड़े बेटे तेजप्रताप के बगावती तेवर और बहू ऐश्वर्या से तलाक की जिद लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है। रिम्स में भर्ती बीमार राजद सुप्रीमो डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं और इसका बुरा असर उनके दिल दिमाग पर नजर आ रहा है। लालू प्रसाद का रिम्स में इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर. डॉ डीके झा ने बताया कि तनाव के चलते लालू प्रसाद ठीक से पूरी नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक, इस तरह की स्थिति अगर लंबे दिनों तक चलती रही तो लालू के स्वास्थ्य पर बहुत खराब असर पड़ सकता है।

डॉक्टर्स ने कहा कि तनाव में लालू प्रसाद अपनी बात किसी से शेयर भी नहीं कर पा रहे हैं और उनके चेहरे पर परेशानी अब साफ झलकने लगी है। बता दें कि चारा घोटाला में सजा के ऐलान के बाद से ही लालू जेल में कम और अस्पताल में ज्यादा रहे हैं। एक-एक कर दर्जन भर से अधिक बीमारियां उनके शरीर में घर कर चुकी हैं। लालू ऐसे में किसी भी तरह का सदमा बर्दाश्त करने की स्थिति नहीं हैं। वहीं पार्टी की कमजोर स्थिति, बेटों के बीच तकरार, बाकी मुकदमों में सजा के डर के साथ अब तेजप्रताप के तलाक मामले ने लालू की हालत को नाजुक बना दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version