रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह में बीती रात पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां सड़क निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर उग्रवादी भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी।
तेल छिड़क आग लगा दिया
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 10-12 की संख्या में उग्रवादी यहां पहुंचे और सड़क का निर्माण कर रही तीन गाड़ियों पर तेल छिड़क आग लगा दिया। इन वाहनों में एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक रोलर शामिल है। आग लगाने के बाद सारे उग्रवादी मौके से भाग निकले। मालूम हो कि यह क्षेत्र पीएलएफआई उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है।