पलामू। पलामू में भी पारा शिक्षकों का पारा चढ़ा। राधाकृष्ण किशोर, सत्येंद्रनाथ तिवारी, आलोक चौरसिया समेत अन्य नेताओं के घर पर पारा शिक्षकों ने दस्तक दी। इधर, हुसैनाबाद शहर के कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में हड़ताल और आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंड के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पटेल ने की। इसमें पारा शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार और जेल भेजने की घोर निंदा की गयी। बैठक में तय हुआ कि सोमवार को झारखंड सरकार के विधायक राधाकृष्ण किशोर के आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में अपना हक और अधिकार की मांग करना जायज है। शिक्षक समाज का सम्मानित पद है। शिक्षकों को भी कुशल व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह नियोजन नीति के लिए प्रशासनिक, राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोगों को लेकर टीम गठित की गयी थी, उसी तरह पारा शिक्षकों को लेकर टीम गठित करने एवं समस्या का समाधान निकालने की मांग वह मुख्यमंत्री से करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ता से ही किसी समस्या का समाधान निकल सकता है। रघुवर सरकार सभी वर्ग के प्रति संवेदनशील है, इसलिए उम्मीद है कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की पहल करेगी। मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सुनील पाठक, इब्रत अहमद, अविनाश सिन्हा, पंटू सिंह, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।
सहानभूतिपूर्वक विचार हो : मंत्री राज पलिवार
श्रम मंत्री राज पलिवार के मधुपुर स्थित आवास का भी घेराव पारा शिक्षकों ने किया। मंत्री ने पारा शिक्षकों से मिल कर उनसे मांगों की कॉपी मांगी। सोमवार को पारा शिक्षक अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे। मंत्री ने पारा शिक्षकों से कहा कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन्हें वह सरकार के समक्ष रखेंगे। कहा कि पारा शिक्षकों की मांगों पर सहानभूतिपूर्वक विचार होना चाहिए।
शिक्षकों का हो रहा है अपमान : कुणाल
झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को जेल में डाल कर उनका अपमान कर रही है। कहा कि पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने में अगर सरकार को दिक्कत है, तो वह उसे सार्वजनिक तो करे। इस तरह से धमकी देकर, बर्खास्त करने का डर दिखाकर सरकार अपने पैर में खुद कुल्हाड़ी मार रही है।
डोमचांच: पीएम मन की बात के दौरान दिखाया काला झंडा
डोमचांच। नगर पंचायत की दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात का 50वां एपिसोड का सीधा प्रसारण कियाा गया। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सुना। मौके पर कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, राष्टीय परिषद सदस्य रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक आर्या, सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा समेत अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंचे पारा शिक्षकों ने सांसद और विधायक समेत भाजपा कार्यकर्ताओं को काला झंडा दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पारा शिक्षकों ने न केवल काला झंडा दिखाया बल्कि भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की।
रामगढ़ : सीपी चौधरी के आवास पर जमे पारा शिक्षक
रामगढ़। जिला भर के पारा शिक्षकों ने रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय विधायक सह जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी के आवास के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम में जिला भर से करीब छह हजार से ज्यादा पारा शिक्षक इकट्ठा हुए। सभी पारा शिक्षक विभिन्न वाहनों पर सवार होकर मंत्री के आवास पहुंचे। इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विनोद बिहारी महतो ने किया। कहा कि राज्यभर के पारा शिक्षक निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पारा शिक्षक विपक्षी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार के ही पास अपनी बात रखेंगे। इसलिए सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद के आवासों पर घेराव कर अपनी बातों को रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पारा शिक्षकों की रिहाई के बाद ही हम सरकार से वार्ता करेंगे। पारा शिक्षक मोती महतो ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम जारी रहेगा। मौके पर शिशुपाल महतो, अंबू कुमार मेहता, लाल देव कुमार, संजय केवट, चंद्रदेव कुमार, सुनील प्रसाद, कामेश्वर महतो, जवाहर अंसारी, लखन महतो, विमलेश महतो, चंद्रमोहन करमाली, पंचदेव महतो, होलीका देवी, विवेक खन्ना, सुहाना खातून, सरिता देवी, पूनम किड़ो, मालती देवी, शबनम नाज, सबीना बानो सहित कई मौजूद थे।
बोकारो: पारा शिक्षकों ने सांसद का आवास घेरा
बोकारो। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवास का घेराव किया। इस दौरान पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें झारखंड के सभी पारा शिक्षकों को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायी करने तथा उनका वेतनमान लागू करने की मांग की। जिला सचिव कालीचरण रवानी ने कहा कि राज्य के पारा शिक्षक 15 वर्षों से स्थायी करने की मांग कर रहे हैं। अब शिक्षकों को सेवामुक्त किया जा रहा है। समाज को शिक्षित करनेवाले शिक्षकों को जेल में बंद कर दिया गया है। पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था ठप पड़ गयी है। ऐसे में प्रधानमंत्री उनकी मांगों पर विचार करते हुए राज्य के सभी पारा शिक्षकों को स्थायी करें।