NEW DELHI: रूस के खांती-मनसिस्क में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में ग्रैंडमास्टर द्रोणावल्ली हरिका ने भारतीय उम्मीदों को बरकरार रखा है। उन्होंने जॉर्जिया की सोपिको गुरामिशविली के खिलाफ पहले दौर के पहले टाईब्रेक में उम्दा खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ ही उन्हें चैंपियनशिप के अगले दौर में जगह बनाई। वहीं भारत की पद्मिनी राउत हार के साथ चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले भारत की कोनेरू हंपी 64 खिलाड़ियों के नॉकआट राउंड के दूसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।
वहीं भारत की पद्मिनी राउत को कजाखस्तान की झानसाया अब्दुमलिक से 2.5 और 1.5 के अंतर से हार झेलनी पड़ी और इसी हार के साथ पद्मिनी चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। इसके अलावा भारत की भक्ति कुलकर्णी भी रूस की नतालिजा पोगोनिना से हार चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा भारत की हंपी पहले ही 64 खिलाड़ियों के नॉकआउट राउंड के दूसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।