दुमका से सुनील
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। हमलोगों ने झामुमो, कांग्रेस और राजद का गठबंधन बनाया है। इससे भाजपा का गठबंधन तार -तार हो गया। सोरेन शुक्रवार को दुमका में नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
गिरोह की तरह काम कर रहे एनडीए के घटक दल
उन्होंने कहा कि एनडीए का घटक दल गिरोह की तरह काम कर रहा है, राज्य को लूटने के लिए अलग-अलग हो कर चुनाव लड़ रहे हैं। इसे पहचानने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अमित शाह कहते हैं कि आजसू उनका स्वाभाविक एलाइंस है। यह गठबंधन टूटा नहीं है। फिर भी अलग-अलग चुनाव लड़कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है।
सोरेन ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था चौपट है। राज्य में हत्या, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा सरकार का दावा है भयमुक्त सरकार देने का, लेकिन यह भय ग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आए दिन नक्सली घटनाएं घट रही हैं, इससे सरकार के दावे की हवा निकल रही है। कहा कि सरकार से हक मांगने पर पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठियां बरसती हैं। जनता इस बार मन बना चुकी है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का।
हेमंत सोरेन और सीता सोरेन ने किया नामांकन
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका से और सीता सोरेन ने जामा से नामांकन किया। हेमंत सोरेन ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार को सौंपा। नामांकन के दौरान हेमंत सोरेन के साथ उसके भाई बसंत सोरेन, झामुमो के महासचिव विजय सिंह और विधायक नलिन सोरेन मौजूद थे।
नामांकन से पहले मां और पिता शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
दुमका से नामांकन दाखिल करने से पहले हेमंत सोरेन ने मां रूपी सोरेन और पिता शिबू सोरेन से रांची स्थित आवास पर आशीर्वाद लिया। बता दें कि हेमंत सोरेन बरहेट से भी चुनाव लड़ेंगे। दुमका विधानसभा से भाजपा की लुइस मरांडी ने 2014 विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को इस सीट से हराया था।