नई दिल्ली: राम मंदिर आंदोलन के रथयात्री रहे और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का आज 92वां जन्मदिन है। बीजेपी के लौह पुरुष कहे जाने वाले दिग्गज नेता को बधाई देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी उनके आवास पर पहुंचे। उनके साथ इस मौके पर बीजेपी चीफ अमित शाह, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें स्कॉलर, स्टेट्समैन और देश के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बताया। पीएम मोदी ने एक बाद एक तीन ट्वीट में आडवाणी की सराहना करते हुए लिखा, ‘नागरिकों को सशक्त करने के लिए लाल कृष्ण आडवाणी जी के योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा। मैं जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।’
प्रधानमंत्री ने बीजेपी को मजबूत करने में आडवाणी के योगदान को याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने दशकों तक बीजेपी को विस्तार और आकार देने में अपनी भूमिका अदा की। बीते कुछ सालों में हमारी पार्टी देश में अहम भूमिका में आई है तो इसके पीछे आडवाणी जी जैसे नेताओं और उनकी ओर से तैयार किए गए लाखों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं का योगदान है।’