मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना संग सरकार बनाने की कोशिशों में जुटे शरद पवार अब भतीजे अजित पवार की ओर से दिए झटके से उबरने की पुरजोर कोशिश में हैं। सोमवार शाम को मुंबई के एक होटल में शिवसेना, कांग्रेस के साथ मिलकर 162 विधायकों के परेड में वह काफी हमलावर दिखे। एक तरफ उन्होंने भतीजे अजित को आड़े हाथों लिया तो दूसरी तरफ बीजेपी पर भी तीखे वार किए। देवेंद्र फडणवीस के सीएम की शपथ लेने पर बीजेपी की ओर से अजित पवार के समर्थन और उन्हें एनसीपी के विधायक दल का नेता बताए जाने पर भी उन्होंने हमला बोला। उन्होंने कहा कि अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है, अब उनके पास विप जारी करने का अधिकार नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version