रांची। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की मैराथन बैठक में बुधवार को सभी 81 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजने का फैसला किया गया। बैठक में प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सीएम रघुवर दास और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सह प्रभारी नंद किशोर यादव तथा अन्य नेता शामिल थे।
बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति लेगी। सूची लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को दिल्ली जाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र के तहत जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की गयी है । सूची तैयार करने में पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अलावा सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं से भी राय ली गयी। उन्होंने कहा कि पार्टी 65 प्लस के लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version