नयी दिल्ली। विराट कोहली सोमवार को 31 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने 15 साल के चीकू यानी खुद को एक पत्र लिखा। यह खत विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा- ह्यह्यसबसे पहले चीकू को जन्म दिन की बधाई। मैं जानता हूं कि अपने भविष्य को लेकर आप मुझसे बहुत सारे सवाल करना चाहते हैं, लेकिन मेरे पास आपके सभी सवालों के जवाब नहीं हैं। क्योंकि मैं नहीं जानता कि भविष्य में कौन से प्यारे सरप्राइज हैं। हर चुनौती रोमांचकारी होती है और हर निशाना सीखने का मौका देती है। आप इसे अभी नहीं समझोगे। जीवन का यह सफर सुपर है।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज से आराम लिया है। वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं। अनुष्का ने भी विराट को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनके अलावा प्रीमियर लीग के सुपरस्टार सादियो माने और बर्नार्डो सिल्वा समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी कोहली को बर्थडे विश किया।
हर एक चुनौती के लिए तैयार रहना होगा: विराट ने पत्र में लिखा, जो मैं तुमको बताऊं कि जिंदगी ने विराट के लिए बहुत अच्छी और बड़ी चीजें संजोकर रखी हैं। लेकिन तुम्हें भविष्य में आने वाली हर एक चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। जब वह मौका आए तो उसे छीन लेना होगा। किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना है। तुम फेल भी होगे। हर कोई होता है, लेकिन खुद से वादा करो की कभी आगे बढ़ना नहीं छोड़ोगे। तुम्हें कोशिश करते रहना होगा। तुम्हें कई लोग पसंद करेंगे और कई नापसंद करेंगे। इनमें से कई को तुम जानते भी नहीं होगे। लेकिन उनकी परवाह किए बगैर तुम्हें खुद पर विश्वास रखना होगा।
Previous Articleऑड-इवन सिस्टम का दूसरा दिन आज, आज चलेंगी ऑड नंबर की गाड़ियां
Next Article हेमंत के अड़ियल रवैये से छिटक रहे हैं विपक्षी दल
Related Posts
Add A Comment