रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। शनिवार को वोटिंग के दौरान पलामू जिले में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला देखने को मिला। घटना के वायरल विडियो में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवॉल्वर लहराते नजर आए। वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दिया।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प
इधर, पलामू में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।
बीजेपी-विपक्ष दोनों के लिए चुनाव अहम
यह चुनाव बीजेपी और विपक्ष के लिए बेहद अहम है। एक और जहां बीजेपी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष रघुबर सरकार को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहा है।