रांची: झारखंड की 13 सीटों पर 3 बजे तक 64% वोटिंग हुई है। हालांकि मतदान के प्रतिशत में और इजाफा हो सकता है। अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से फाइनल अपडेट नहीं आया है। 3 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं को वोट देने दिया जा रहा है। चतरा में 56.59 फीसद, गुमला में 67.3, बिशुनपुर में 67.04, लोहरदगा में 64.18, पांकी में 64.1, डालटनगंज में 63.9, हुसैनाबाद में 60.9, विश्रामपुर में 61.6, छतरपुर में 62.3, मनिका में 57.61, लातेहार में 61.28, गढ़वा में 66.04, भवनाथपुर में 65.52 प्रतिशत वोट डाले गए।
Previous Articleझारखंड विस चुनाव: नक्सली उपद्रव के बीच वोटिंग खत्म
Next Article कोल्हान में झामुमो को गढ़ बचाने की चुनौती