रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से बुधवार को शुरू हो गयी। राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में होनेवाले चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गयी। इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक अखाड़ा तैयार हो गया है, लेकिन इस अखाड़े में योद्धा कौन होगा, यह अब तक तय नहीं हो सका है। इस अखाड़े में उतरनेवाले हरेक राजनीतिक दल में प्रत्याशियों के बारे में माथापच्ची का सिलसिला लगातार जारी है। सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है और इसे लेकर पार्टी नेता दिल्ली चले गये हैं, जबकि झामुमो ने 41 से अधिक सीटों पर लड़ने का ऐलान कर गठबंधन की संभावनाओं पर सवालिया निशान लगा दिया है। हालांकि पार्टी ने साफ किया है कि वह अब भी गठबंधन की हिमायती है और भाजपा को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए प्रयासरत है। झामुमो की सहयोगी कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं, जहां स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक के बाद अब गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। उसमें झामुमो-राजद के साथ सीट शेयरिंग के अलावा उम्मीदवारों की सूची पर विचार होगा। इधर इस अखाड़े में बिना किसी की मदद के उतरे झाविमो ने लगातार दूसरे दिन प्रत्याशियों के नामों पर रायशुमारी की। इसमें पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद शामिल हुए। उन्होंने साफ कर दिया है कि पार्टी प्रत्याशियों की पूरी सूची 10 नवंबर तक जारी हो जायेगी।
Previous Articleभाजपा की रायशुमारी पूरी, रांची में सीपी या कोई और!
Next Article झाविमो : बाबूलाल की लगी पंचायत, उमड़ी भीड़
Related Posts
Add A Comment