मुंबई। उद्धव ठाकरे (59 वर्ष) ने गुरुवार शाम 6:40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया। इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उद्धव को बधाई दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। 6 दिन पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। इससे पहले अजित पवार ने कहा कि वे मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी उप-मुख्यमंत्री पद पर राकांप में फैसला होना बाकी है।
शिवाजी पार्क खास : ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया। उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है।

इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
शिवसेना : विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।
राकांपा : विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।
कांग्रेस : विधायक दल के नेता और विधायक बालासाहेब थोराट।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी
उद्धव पहली कैबिनेट बैठक में फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का निर्णय भी लिया जा सकता है। गठबंधन की प्रेसवार्ता में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार संकट से जूझ रहे किसानों के हक में फैसला लेगी। नाहर रिफाइनरी और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version