बुंडू। रांची के तमाड़ सीट से सोमवार को झामुमो प्रत्याशी विकास मुंडा ने नामांकन किया। इस मौके पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है, जबकि जेएमएम गरीब-गुरबा और दबे-कुचले की रखवाली करने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि मां देवड़ी की आशीर्वाद से तमाड़ की जनता के सामने वह चुनावी समर में कूद रहे हैं, उन्हें तमाड़ की जनता का आशीर्वाद चाहिए। इस मौके पर हेमंत सोरेन बेहद ही गंभीर दिखायी दे रहे थे। हेमंत से पहले विधायक विकास सिंह मुंडा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए काफी काम किया है। पूरे क्षेत्र में कई किलोमीटर सड़कें बनवायी हैं और नया अनुमंडल आॅफिस भी उन्हीं के परिश्रम से बना है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में दूसरे किस्म के लोग खड़े हो गये हैं, जो पिछले एक दशक में तमाड़ और बुंडू को रक्त रंजित करके रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि तमाड़ की जनता इस बार वैसे लोगों को सबक सिखायेगी। जनता ऐसे लोगों का हिसाब लेगी। कभी वह जन अदालत लगाते थे, आज उन्हें जनता की अदालत में आना पड़ रहा है। लोकतंत्र की यही मजबूती है। इस चुनावी समर के दौरान जेएमएम के रैली में हजारों लोग उपस्थित थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंदन ने किया नामांकन
बुंडू। कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने सोमवार को पुलिस कस्टडी में जेल से बुंडू पहुंचकर तमाड़ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कुंदन पाहन ने कहा कि मैं जनता की समस्या को दूर करने के लिए राजनीति में आना चाहता हूं।
Previous Articleरघुवर और सरयू की जंग में दिखेंगे कई रंग
Next Article चुनाव आयोग से की अनुशंसा, मिले छूट