अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत अपने भाई अक्षत की शादी में सम्मिलित हुई और अपनी भाभी का स्वागत किया। वहीं अब भाई की शादी संपन्न होने के बाद कंगना अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कुलदेवी मां अम्बिका के दर्शन के लिए पहुंची और पूजा की। कंगना ने मंदिर में दर्शन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर फैंस के साथ साझा की है।
तस्वीरों में कंगना के साथ उनके माता-पिता व भाई अक्षत एवं भाभी भी नजर आ रही है। पूजा के दौरान कंगना ने ब्लैक एंड ग्रीन कलर के सूट में काफी खूबसूरत नजर आई। इसके साथ ही कंगना ने हैवी ज्वैलरी कैरी की हुई थी। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
भाई की शादी में कंगना रनौत का लुक काफी चर्चा में रहा हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमत्री एवं अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी, धाकड़ और तेजस शामिल हैं।