रांची। झारखंड के 1260 स्कूलों के प्राचार्यों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। विभागीय निर्देश के बाद भी इन स्कूलों के प्राचार्य ने मिड डे मील संबंधी बैंक खातों और अन्य जरूरी कागजातों की आॅडिट नहीं करायी है। निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने ऐसे प्राचार्यों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने सभी जिले के डीसी को कार्रवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया है। इस पत्र के जारी होने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। निदेशक ने कहा है कि इन विद्यालयों में कार्यरत लापरवाह प्राचार्यों और प्रभारी प्राचार्यों को प्रभार से हटाया जाये। साथ ही ये सुनिश्चित किया जाये कि इन्हें कभी भी प्रधानाध्यापक का पद न मिल सके। साथ ही झारखंड सेवा संहिता के नियमों के मुताबिक इन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने पर विचार करने का निर्देश दिया गया है। कहा है कि अगर ऐसे विद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य के रूप में पारा शिक्षक हैं, तो इन्हें तत्काल चयन मुक्त किया जाये और इसका प्रस्ताव प्रखंड शिक्षा स्थापना समिति के पास भेजा जाये। इन स्कूलों के शिक्षकों की वेतन वृद्धि को रोकने का निर्देश भी दिया है।
1260 प्राचार्यों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
Previous Articleनावाडीह के बीडीओ घूस लेते गिरफ्तार
Next Article राज्य के बच्चों को शिक्षित और हुनरमंद बनायेंगे:हेमंत
Related Posts
Add A Comment