रांची। आइएमए के सचिव शंभू सिंह से पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है। शंभू सिंह को भगत के नाम से पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि आपको संगठन की ओर से पत्र भेजा जा रहा है। 24 घंटे के अंदर संपर्क करें, अन्यथा अंजाम आपके सामने होगा। आइएमए सचिव ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी है। बता दें कि कोरोना काल में भी ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
लोहरदगा में निजी कंपनी के मुंशी को गोली से उड़ाया
उधर नक्सलियों ने लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी विक्की गुप्ता को मंगलवार देर रात गोलियों से उड़ा दिया। विक्की संवेदक विकास गुप्ता का फुफेरा भाई था और नगरउंटारी का रहने वाला था। पिछले वर्ष भी नक्सलियों ने विक्की गुप्ता का हाथ-पैर तोड़ दिया था। संदेह जताया जा रहा है कि इस बार उग्रवादियों ने किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी। सीधे पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मुंशी विक्की को कार्य स्थल से 20 मीटर दूर ले जाकर गोली मार दी। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
रांची पुलिस ने पांच नक्सलियों को दबोचा
रांची पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तुलसी पाहन समेत पांच नक्सलियों को दबोचा है। हाल के दिनों में नक्सली घटनाओं की छानबीन के दौरान एसएसपी सुरेंद्र झा को सूचना मिली थी कि तुलसी अपने कुछ साथियों के साथ सुगनु गांव के कादी टोला में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा है। इसी सूचना पर एसएसपी द्वारा गठित टीम ने तुलसी पाहन को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद की। उसकी निशानदेही पर अन्य चार उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान राजन मुंडा, बबलु करमाली, राकेश कुमार दास और प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन के रूप में हुई है। इनके पास से एक कारबाइन और गोलियां बरामद की गयी हैं।
आइएमए सचिव से पीएलएफआइ सुप्रीमो के नाम पर मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी
Previous Articleबड़कागांव में मुआवजा और घर शिफ्टिंग पर बनी है सहमति: हेमंत
Next Article पर्व पर राजनीति करने वालों से सतर्क रहें : हेमंत
Related Posts
Add A Comment