करीना कपूर खान इन दिनों अपने अभिनेता पति सैफ अली खान, दोस्त मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साथ धर्मशाला में हैं।जहां से करीना ने अपने लाडले बेटे तैमूर की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसे अर्जुन कपूर ने क्लिक किया है।
इन तस्वीरों में से एक में करीना  पति और बेटे के साथ चर्च के बाहर नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में तैमूर अपने पिता के कंधे पर बैठकर सैर करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये तस्वीरें बैक साइड से ली गई है,जिसके कारण तस्वीरों में किसी का भी चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं।
गौरतलब है सैफीना के नाम से मशहूर सैफ और करीना ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी। साल 2016 में करीना और सैफ बेटे तैमूर के माता-पिता बने । करीना कपूर खान इन दिनों दूसरी बार प्रग्नेंट हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी, जबकि सैफ अली खान ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगे।। वहीं करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version