अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं. इस मुश्क‍िल समय में उनके बॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ निभाया. व‍िक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है. उन्होंने व‍िक्की के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. बॉयफ्रेंड व‍िक्की के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा करते हुए अंकिता ने लिखा- ‘तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देखकर मेरे जेहन में आती है वो ये क‍ि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त, पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा’. ‘हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरी सारी परेशान‍ियों को अपना बनाने के लिए और जब भी मुझे जरूरत थी तब मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद. सबसे जरूरी थैंक्यू मुझे और मेरी पर‍िस्थ‍ितियों को समझने के लिए’.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version