रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर फिर निशाना साधा है, हालांकि इस बार उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने राज्य की जनता से त्योहारों पर राजनीति करनेवालों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह महामारी राजनीति का विषय नहीं है, पर कुछ लोगों के लिए समाज को जात-पात/ धर्म और आस्था ने नाम पर तोड़ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति ही सर्वोपरि है और वे इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट और ट्वीट के जरिये उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को आगाह करते हुए यह अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
कोरोना का खतरा बरकरार है
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य में कोरोना को हराने में हम लगातार सफल हो रहे हैं, पर खतरा बरकरार है। इस महामारी के खिलाफ हमें जो सफलता मिली है, उसका श्रेय कोरोना वॉरियर्स के अथक प्रयास, संघर्ष एवं अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना राज्यवासियों की सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर देने की भावना से मिली है। इस दौरान कई परिवारों ने अपनों को खोया और कई कोरोना सेनानियों ने जान की बाजी लगायी। सीएम ने कहा है, याद रखें कि महामारी पर विजय के लिए हजारों व्यक्ति दिन-रात एक कर आपकी सेवा में अपना सर्वस्व लगा रहें हैं और हम सबको अपनी जिÞम्मेदारी समझते हुए उसका मान रखना है। सीएम ने कहा, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों कोरोना को हम पुन: पांव पसारते देख पा रहे हैं, जो हमारे लिए वाकई खतरे की घंटी है।
पूरा झारखंड हमारा परिवार
हेमंत ने लिखा है कि पूरा झारखंड मेरा परिवार है, पर कई बार अपने परिवार और अपनों को सुरक्षित रखने हेतु हमें कड़े कदम उठाने पड़ते हैं। समस्त राज्यवासियों के हित को देखते हुए आपकी सरकार ने छठ महापर्व को ध्यान में रख कुछ कड़े कदम उठाये, पर आपकी भावनाओं को सम्मान देते हुए हमने उसमें परिवर्तन किये। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है साथियों। आपके द्वारा चुनी गयी आपकी सरकार जन- भावना को हमेशा सर्वोपरि रखेगी। सीएम ने आगे कहा, पर आप सबसे करबद्ध प्रार्थना है कि इस महापर्व के अवसर पर इस महामारी को बिल्कुल हल्के में ना लें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं छोटे बच्चों एवं घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।