रांची। राजधानी के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अगले साल जनवरी में नया एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) मिल जायेगा। इसका काम मई-जून में ही पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण समय पर काम पूरा नहीं हो पाया। अब यह काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि नयी एटीसी बिल्ंिडग का काम 96 फीसदी तक पूरा हो चुका है। 31 दिसंबर तक बाकी काम पूरा हो जायेगा। जनवरी में यह आॅपरेशनल हो जायेगा।
पुराने एटीसी की रेंज कम है
एयरपोर्ट पर वर्तमान में जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम काम कर रहा है वह बहुत पहले का बना है और इसकी रेंज भी कम है। हालांकि इससे फ्लाइट्स को कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन जब नया और हाइटेक एटीएस सेंटर शुरू हो जायेगा तो फ्लाइट्स को लैंड करने में आसानी होगी। वर्तमान में जिस एटीसी बिल्ंिडग से कार्य हो रहा है, उसकी लंबाई 17 मीटर है। इससे एयरपोर्ट का पूरा आॅपरेशन एरिया दिखायी नहीं देता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि पुराना एटीसी दस फ्लाइट्स के लिए बना था पर अब फ्लाइट्स की संख्या बढ़ रही हैं, ऐसे में नया एटीसी यह कमी पूरी करेगा।
हाइटेक होगा नया एटीसी
नया एटीसी टावर 37 मीटर ऊंचा है। इससे पूरे एयरपोर्ट परिसर की निगरानी हो सकेगी। रनवे का हर हिस्सा इसकी निगरानी की जद में होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के आॅटोमेशन और नेविगेशन सिस्टम लगाये जा रहे हैं। इससे एटीसी और विमान के पायलट के बीच बेहतर तालमेल होगा और लैंडिंग-टेकआॅफ और बेहतर होगा। एयरपोर्ट पर कार्यरत मौजूदा एटीसी टावर लगभग 30 साल पुराना हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाली अधिकतर मशीनें पुरानी हो चुकी हैं। स्पेस की भी कमी है। एयरपोर्ट का पूरा आॅपरेशन एरिया भी पुराने टावर से दिखायी नहीं देता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए नयी बिल्ंिडग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version