बिहार विधानसभा चुनाव के साथ विभिन्न राज्यों में हुए उप चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी में उठ रही आत्ममंथन की बात को देखते हुए बीते दिन कांग्रेस संचालन समिति (कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी) की बैठक हुई। यह बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा चुनावों में मिली हार को लेकर असंतोष जताये जाने के बाद हुई।
कांग्रेस संचालन समिति की मंगलवार शाम वर्चुअल तौर पर हुई बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मीडिया चेयरपर्सन रणदीप सिंह सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और महासचिव मुकुल वासनिक शामिल हुए थे। बैठक में बिहार चुनाव परिणाम के अलावा गुजरात, मणिपुर, मध्य प्रदेश और देश के बाकी हिस्सों में हुए उप चुनाव परिणामों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, कृषि कानूनों के खिलाफ पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। लेकिन बैठक में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और एके एंटनी शामिल नहीं हुए।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया था। एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी के लिए शायद हर हार सामान्य घटना की तरह है। तभी तो बिहार चुनाव और उप चुनावों में हालिया प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई विचार अब तक सामने नहीं आया। शायद उन्हें लगता हो कि सब ठीक है। पार्टी में उठे इस प्रकार के असंतोष के बाद ही संचालन समिति की बैठक हुई।