रांची : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरु में आखिरी सांस ली. लंबे समय से बीमार चल रहे सजल वहां इलाज कराने गये थे. चारा घोटाला में सजा पा चुके सजल जमानत पर चल रहे थे. उन्हें घोटाले में संलिप्त पाया गया था. कोर्ट ने उन्हें 5 साल जेल की सजा दी थी. इस कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
सजल चक्रवर्ती झारखंड के चर्चित आइएएस रहे. वह रांची के उपायुक्त भी रह चुके थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रांची के एक अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार के रूप में की थी, बाद में उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी. 90 के दशक में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के चहेते अफसरों में उनकी गिनती होती थी. अपने बेबाक अंदाज के कारण वह हमेशा चर्चा में रहते थे.