रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने छठ पर्व पर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनका विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। श्री प्रकाश ने पत्र में कहा है कि लोक आस्था के महान पर्व पर सरकार की ओर से जारी निर्देश जन भावनाओं के अनुरुप नहीं है। यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि कोविड19 को रोका जाये और आस्था के साथ भी खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि छठ महाव्रत प्रकृति और जलाशयों से जुड़ा पर्व है। वहां एक सामान्य व्रतधारी भी इसे संपन्न कर सकता है। व्रत को घर पर मनाना सबके लिए संभव भी नहीं है। ऐसे में जनहित में पार्टी यह अनुरोध करती है कि राज्य सरकार छठ व्रत को लेकर जारी दिशा-निर्देश पर पुनर्विचार करे।
लोक आस्था से खिलवाड़ न करे सरकार : दीपक प्रकाश
Previous Articleलॉकडाउन को लेकर केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Next Article झारखंड में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की तैयारी