केंद्रीय गृह मंत्रालय चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद के लिए तैयार है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा,”हम चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपीएस प्लानीसामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बात की है और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की टीमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहले से ही जमीन पर हैं।”
उल्लेखनीय है कि गंभीर चक्रवाती तूफान निवार ने गत 25 नवम्बर की रात और 26 नवम्बर की सुबह के दौरान पुडुचेरी के पास से पुडुचेरी और तमिलनाडु तट को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर लिया है। इस चक्रवात के कारण तमिलनाडु का कुड्डालोर जिला बहुत प्रभावित हुआ है, वहां तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गए। जिला प्रशासन गिरे हुए पेड़ों को हटाने में जुटा है।