देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस का टीका बनाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। दुनिया भर के लोगों को उम्मीद है कि टीका के बाद सब कुछ पहले जैसा ही होगा।
अब इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक बड़ा बयान दिया है। आईसीएमआर कहता है कि वैक्सीन की शुरुआत के बाद भी लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतनी पड़ती है। ICMR ने कहा है कि कोरोना-वायरस के वैक्सीन पेश किए जाने के बाद भी कोविद -19 के दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। इन नियमों में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शामिल है।