जिले के चिंतलनार, बुरकापालऔर चिंतागुफा बेसकैंप से कोबरा,एसटीएफ, डीआरजी की टीम थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्रअंतर्गत एंटी नक्सल नक्सल उन्मूलन अभियान में निकले थे।  इसी दौरानअरबराज मेट्टा पहाडिय़ों के पास नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में 08 जवान घायल हो गए जबकि इनमें से एक जवान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये। घायल 07 जवानों का उपचार राजधानी रायपुर में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार रात में लगभग 8.30 बजे अरबराज मेट्टा  पहाड़ियों के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट की वारदात को अंजाम दिया। आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल कोबरा 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए।
 सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाने के बाद रात में ही सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान घायल जवानअसिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गये। रायपुर में रविवार सुबह लगभग 3.30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव नासिक, महाराष्ट्र के मूलनिवासी थे। रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराजपी ने किया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version