श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध हालत में आर्मी अफसर की लाश मिली है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मेजर रैंक के इस आर्मी अफसर की लाश सोमवार को राजौरी स्थित राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में मिली है. मौके पर आर्मी और पुलिस के बड़े अफसर मौजूद हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत पाए गए आर्मी की अफसर की पहचान मेजर विनीत गुलिया के रूप में हुई है, वह हरियाणा के रहने वाले हैं. राजौरी के एसएसपी चंदन कोहली ने कहा कि आर्मी अफसर के सिर में गोली लगी है. सीआरपीसी की सेक्शन 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि मेजर विनीत गुलिया, 38 आरआर के कंपनी कमांडर थे, जो डेरा की गली में तैनात थे. फिलहाल, सेना की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version